Sunday, 6 July 2014

'मन की कलम से'

कुछ शब्द झड़ते हैं
कागजों को भरते हैं.
जाने बेअसर रहेंगे,
या कोई असर करते हैं?
महकते हैं पन्नों पर इत्र से,
कुछ शब्द मन की कलम से.

लिख देने भर को नही,
कह देने भर को नही.
पढ़ लेने भर को नही,
सुन लेने भर को नही.
बरसते हैं जो झर-झर से,
कुछ शब्द मन की कलम से.

मन की कहते हैं,
मन से बताते हैं.
मन की सुनते हैं,
मन से सुनाते हैं.
उमड़ते हैं जो मन के भीतर से,
कुछ शब्द मन की कलम से.

2 comments:

लिखने बैठे...तो सोचा...

लिखने बैठे, तो सोचा, यूँ लिख तो और भी लेते हैं, ऐसा हम क्या खास लिखेंगे? कुछ लोगों को तो ये भी लगेगा, कि क्या ही होगा हमसे भला, हम फिर कोई ब...