Wednesday, 30 July 2014

दिल

"दिल मासूम है
इससे शिकवा नही
चाह बैठा तो चाह बैठा
चुन बैठा तो चुन बैठा
इसकी आदत नही
मोल-भाव की
इश्क करता है ये
व्यापार नही
ये जो जानता कि
इश्क में दर्द ही होगा
तो कहिये
क्यूँ आख़िर फिर ये
शौंक-ए-इश्क पालता...!"

No comments:

Post a Comment

लिखने बैठे...तो सोचा...

लिखने बैठे, तो सोचा, यूँ लिख तो और भी लेते हैं, ऐसा हम क्या खास लिखेंगे? कुछ लोगों को तो ये भी लगेगा, कि क्या ही होगा हमसे भला, हम फिर कोई ब...