Wednesday, 11 March 2015

सहर

कहीं से आई कोई किरण,
लेकर हौंसलों का वजन,
कुछ हल्की-सी रौशनी करने,
ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को रखने,
भरने उम्मीद के रंग,
बदलने जीने के ढँग,
हर तारे को बनाने सूरज,
हर ख़्याल की बदलने सूरत,
बताने ज़िन्दगी आख़िर है क्या,
जताने सादगी आख़िर है क्या,
लेकर सपने आँखों में नये,
छूकर तारे हाथों से अपने,
आई तोड़ बंधन चाँद से,
जोड़ दामन नई आस से,
हटा के रात के सारे पहर,
देखो आ गई है फिर सहर.

No comments:

Post a Comment

लिखने बैठे...तो सोचा...

लिखने बैठे, तो सोचा, यूँ लिख तो और भी लेते हैं, ऐसा हम क्या खास लिखेंगे? कुछ लोगों को तो ये भी लगेगा, कि क्या ही होगा हमसे भला, हम फिर कोई ब...