कहीं से आई कोई किरण,
लेकर हौंसलों का वजन,
कुछ हल्की-सी रौशनी करने,
ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को रखने,
भरने उम्मीद के रंग,
बदलने जीने के ढँग,
हर तारे को बनाने सूरज,
हर ख़्याल की बदलने सूरत,
बताने ज़िन्दगी आख़िर है क्या,
जताने सादगी आख़िर है क्या,
लेकर सपने आँखों में नये,
छूकर तारे हाथों से अपने,
आई तोड़ बंधन चाँद से,
जोड़ दामन नई आस से,
हटा के रात के सारे पहर,
देखो आ गई है फिर सहर.
Wednesday, 11 March 2015
सहर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
लिखने बैठे...तो सोचा...
लिखने बैठे, तो सोचा, यूँ लिख तो और भी लेते हैं, ऐसा हम क्या खास लिखेंगे? कुछ लोगों को तो ये भी लगेगा, कि क्या ही होगा हमसे भला, हम फिर कोई ब...
-
कभी-कभी आगे बढ़ते हुए जब अचानक पीछे मुड़ कर देखते हैं तो ख़्याल आता है कि काश उस वक़्त ये ना हो कर वो हो गया होता तो शायद आज तस्वीर कुछ अलग होती...
-
कहते हैं जननी से धन्य ना कोई हो सका है और ना ही कभी होगा। एक माँ जो अपने बच्चे को अपने ही रक्त से सींचती है, उसे अपने ही शरीर का हिस्सा देक...
-
कभी-कभी हम जब अकेले बैठ कर अपनी ज़िन्दगी के पन्नों को पलटते हैं, तो हमारे ज़हन में ये ख़्याल उमड़ते हैं कि शायद उस दिन, उस वक़्त, उस लम्हे में अग...
No comments:
Post a Comment