महफ़िल में भी हो जाते हैं तन्हा,
अपनों से ही हो जाते हैं रुस्वा।
दिल पे लगा लेते हैं बात ज़रा-सी,
बस यूँ ही कभी-कभी।।
ख़ामोशी में कह जाते हैं बहुत कुछ,
आँखों में देख आते हैं सब कुछ।
ज़ुबान बोल लेते हैं अजीब-सी,
बस यूँ ही कभी-कभी।।
उलझनों में ज़िन्दगी की उलझे से,
गिरे कभी तो कभी सम्भले से।
ढूँढ़ते जीने की एक चाह-सी,
बस यूँ ही कभी-कभी।।
No comments:
Post a Comment